हॉन्गकॉन्ग की तरफ से लगातार किए जा रहे हिंसक आंदोलन से परेशान चीन नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लाने जा रहा है. संसद में शुक्रवार को इसके लिए प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इस कानून को लाने के बाद चीन देश द्रोह जैसे मामले से और सख़्ती से निपटेगा. साथ ही उसे हांगकांग में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को दबाने के लिए और ज़्यादा अधिकार भी मिल जाएंगे. इस पर प्रकरण पर विस्तार से जानकारी दे रही हैं आनंद श्रीवास्तव.