What is Communication
"Communication is the process of passing information (sending) and understanding (receiving) the same from one person to another through verbal and non verbal means . Thankyou :-
मेरा आप से एक सरल सा सवाल है " क्या आप को Thankyou बोलना आता है ? "
मेरा यह सवाल पढ़ कर आप सोच रहे होंगे कि यह किस तरह की बकवास है " क्या , हमें Thankyou बोलना नहीं आता क्या ? "
जी हाँ सच में हम लोगों Thankyou बोलना नहीं आता है क्योंकि जिस तरह से हम लोगों को Thankyou बोलते है वह तो केवल मात्र एक New Normal Mathod है जिसका उपयोग हम सब करते है लेकिन सवाल यह है कि अगर यह सही तरीका नही है तो सही तरीका फिर है क्या ?
चलिए आप को कुछ उदाहरणों कि सहायता से Thankyou बोलने का सही तरीका बताते हैं ।
(१) जब आप को कोई lift देता है तो आप उसे जाते वक्त क्या कहते हैं ? केवल " Thankyou " पर अगली बार से आप को ऐसा नहीं करना है बल्कि इसकी जगह पर आप को कहना है " Thanks for the lift "
(२) बैंक में जब आप कभी किसी और का pen उपयोग करते हैं तो वापस लौटाते वक्त केवल क्या कहते " Thankyou " जबकि अब आप को अगली बार से करता कहना है " Thanks for the pen " या आप कह सकते है " Thanks for the help "
इन सब उदाहरणों से हमें एक बात साफ समझ में आती है और वो यह है कि हमें हमेशा किसी का भी Thanks करते वक्त उस चीज को भी साथ में जोड़ना चाहिए जिसकी सहायता से हमारी मदद की गयी है ।
आप अगर इस Technique का अपनी Communication skill या Communication में जोड़ते हैं तो आप मेरा यकीन मानिए आप तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय होंगे और सब आप को प्रसदं करना शुरू करेंगे ।