कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की मदद से ही किसी भी कंपनी की बेहतर तस्वीर सबके सामने आती है। वर्तमान माहौल में इसके जानकारों की मांग काफी बढ़ी है। किसी कंपनी की बेहतर छवि बनाने के लिए कॉरपोरेट कम्युनिकेशन विभाग जिम्मेदार होता है। इस दृष्टिकोण से इसका महत्व अब काफी बढ़ गया है। इसके अलावा कंपनी के संपूर्ण आंतरिक सूचना-तंत्र की जिम्मेदारी भी कॉरपोरेट कम्युनिकेशन पर ही होती है। आज लगभग हर फील्ड की कंपनियों में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट होता है, जहां इस विषय के जानकारों की नियुक्ति होती है।