Workmob

Dance & Fitness की Training दे रहे एक Jammu-Based Dance Academy Owner। सुनिए Nitin Sanotra की कहानी


Listen Later

सुनिए जम्मू के रहने वाले नितिन सनोत्रा के जीवन की प्रेरक कहानी। नितिन ऑस्पीशियस डांस एकेडमी एंड द वुमन फिटनेस क्लब के फाउंडर और एमडी है। ये ढाई साल के बच्चे से लेकर हर उम्र के लोगों को डांस की ट्रेनिंग देते है, और साथ ही साथ महिलाओं के लिए एरोबिक, योगा, ज़ुम्बा की क्लासेज भी लेते है। डांस के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की है। अपनी जॉब छोड़ने के बाद इन्होंने बतौर डांसर अपना एक नया सफ़र प्रारम्भ किया था। 2007 में जब ये दिल्ली गए और वहां आयोजित डांस प्रोग्राम्स देखे तो इनकी दिलचस्पी भी इस क्षेत्र में विकसित हुई और इन्होंने डांस को पेशेवर रूप से अपनाने का फैसला किया और जम्मू आकर डांस एकेडमी खोली और आज ये अपने इस सफर को आगे बढ़ा रहे है। डांस के क्षेत्र में नितिन अब तक कई उपलब्धियां भी हासिल कर चुके है। जी हाँ डांस में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके है, इनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है। आपको बतादें इनके स्टूडेंट्स ना सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म कर रहे है और जीत हासिल कर रहे है। इनकी अब तक की इस जर्नी के बीच कई उतार चढ़ाव भी आये जिन्हें पार कर इन्होंने आज एक डांसर के रूप में अपनी पहचान कायम की है और आज ये सभी के लिए एक प्रेरणा बन चुके है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/nitin-santora-music-dance-academies

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #नितिनसनोत्रा #ऑस्पीशियसडांसएकेडमी #फिटनेसक्लब #फाउंडर #एरोबिक #योगा #ज़ुम्बा #डांस #रिकार्ड्स #वर्ल्डरिकॉर्ड 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570 
 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob