Workmob

Dance के passion को profession में बदल दिया | Bollywood Dance & Zumba Instructor | Sonia Khatwani


Listen Later

सुनिए बहुमुखी व्यक्तित्व वाली सोनिया खटवानी की कहानी। जो एक डांस आर्टिस्ट, डांस कोरियोग्राफर होने के साथ साथ फिटनेस इंस्ट्रक्टर, फैशन मॉडल, हीलर और एंटरप्रेन्योर हैं। आज इन्होने अपने जीवन में जो भी मुकाम हासिल किया है इन सबका श्रेय ये अपनी माँ को देती है। डांस इनके दिल के बेहद करीब है। जो लोग डांस को अपना पेशा बनाना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले खुद पर विशवास रखने का सुझाव इन्होने दिया है। इनका मानना है कि ये एक ऐसा मंच है जहां आपको बजाय लोगों की परवाह करने के सिर्फ अपने मूवमेंट्स पर भरोसा रखना होगा। कई बार लोग नेगेटिव कमेंट्स के जरिए आपको नीचा दिखाने की भी कोशिश करेंगे लेकिन आपको अपना आत्मविश्वास बुलंद रखना होगा। इन्होने भी हमेशा अपने दिल की आवाज़ सुनी और डांस जो कि इनका जूनून था उसे ही अपना प्रोफेशन बनाया। और आज ये अपने डांस के पैशन को अपना पेशा बनाते हुए आगे बढ़ रही है और अपनी एक अलग पहचान कायम कर रही है। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #डांसआर्टिस्ट #डांसकोरियोग्राफर #फिटनेसइंस्ट्रक्टर #फैशनमॉडल #हीलर #एंटरप्रेन्योर #आत्मविश्वास

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ।

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob