देश को आजादी तो 15 अगस्त 1947 को मिली थी. लेकिन देश के कुछ जिले ऐसे भी थे जो 5 साल पहले 1942 में ही आजाद हो गए थे. यहां लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़कर अपनी सरकार बना ली थी.. क्या है इन जिलों के आजाद होने की कहानी, सुनिए ‘इति इतिहास’ के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.
प्रोड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउन्ड मिक्स: सौरभ कुकरेती