"श्री राम कथा" के सातवें भाग में आपका स्वागत है। इस भाग में हम जानेंगे देवी अहिल्या के श्राप से मुक्त होने की कहानी। ऋषि गौतम ने एक प्रतियोगिता में इन्द्र देव और बाकी देवताओं को हराकर देवी अहिल्या से विवाह किया था। परंतु इस बात से क्रोधित होकर इन्द्र देव ने उनसे बदला लेना चाहा।
क्रोध में ऋषि गौतम ने इंद्रा देव और देवी अहिल्या को श्राप दे दिया। देवी अहिल्या को श्राप से मुक्ति दिलाने के लिए श्री राम को स्वंय उनके आश्रम में आना पड़ा।
तो आइये सुनते हैं, "श्री राम कथा" का यह सातवाँ अध्याय।
बच्चों की लिए बनी "श्री राम कथा" की पूरी कहानी सुनने के लिए, आज ही डाउनलोड करें "Chimes Mobile App", Apple या Google Playstore से।
https://chimesradio.com