भगवती का एक बीजमंत्र है - "क्लीं"। पराजित राजा के वनवासी बालक सुदर्शन के किसी मित्र ने किसी को "क्लीब" कह दिया। सुदर्शनने केवल "क्ली" सुना और यही उसके मन की गहराईमें बैठ गया। इसी का जप करते करते उसे भगवती की सिद्धि प्राप्त हो गयी और पिता का खोया हुआ राज्य उसे वापस मिल गया।