Tarun Sungh

दिल आखिर तू क्यूँ रोता है...


Listen Later

जब जब दर्द का बादल छाया
जब गम का साया लहराया
जब आंसू पलकों तक आया
जब ये तनहा दिल घबराया
हमने दिल को ये समझाया
दिल आखिर तू क्यों रोता है
दुनिया में यूँही होता है
यह जो गहरे सन्नाटे हैं
वक़्त ने सबको ही बांटे हैं
थोड़ा गम है सबका क़िस्सा
थोड़ी धुप है सबका हिस्सा
आँख तेरी बेकार ही नम्म है
हर पल एक नया मौसम है
क्यूँ तू ऐसे पल खोता है
दिल आखिर तू क्यूँ रोता है
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Tarun SunghBy Tarun Singh