पिछले कुछ समय से दक्षिणी चीन सागर फिर से चर्चा में है. चीन इस क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गया है. वहीं उसे जवाब देने के लिए पिछले दिनों अमेरिका के विमानवाहक पोत ने इस क्षेत्र में युद्धाभ्यास किया. अब चीन इससे नाख़ुश है. उधर दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और जापान के प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की और साउथ चाइना सी में चीन की गतिविधियों की निंदा की. जब पूरी दुनिया कोविड से जूझ रही है तब चीन अपने शक्तिप्रदर्शन में लगा है. साउथ चाइना सी उसके लिए इतना ज़रूरी क्यों है और क्यों इस क्षेत्र में उथल पुथल रहती है. इस मसले पर सुनिये रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल रामेश्वर यादव से अंजुम शर्मा की बातचीत.