इस एपिसोड में -
इस शरीर में सोता कौन है ? जागता कौन है और स्वप्न कौन देखता है? कर्मेन्द्रियां ? अथवा ज्ञानेन्द्रियां ? अथवा प्राण ?अथवा मन अथवा बुद्धि अथवा अहंकार अथवा चित्त?
स्वप्न जीवात्मा देखता है तो जीवात्मा क्या है ? शरीरमें जीवात्मा का स्थान कहां है? निद्रामें सुख का अनुभव किसको होता है और कैसे होता है?