(प्रवचन दिनांक 8/5/2020 प्रयागराज. वर्तमान प्रसारण दिनांक 24/12/2020 भविष्यकेदार मंदिर, ज्योतिर्मठ से। । नोट- ज्योतिर्मठ से लगा हुआ भविष्य केदार का मंदिर एवं भविष्य केदारज्योतिर्लिङ्ग है। पौराणिक-शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, भविष्य में केदारनाथ से शिवजी यहां आ जायेंगे। इसी प्रकार भविष्य बदरी भी यहां से लगभग 24 किलोमीटर दूर तपोवन से आगे है । भविष्यमें बदरीनाथ भी वर्तमान बदरिकाश्रमसे वहीं आ जायेंगे।)
शिवमहापुराण का प्रथम प्रवचन प्रयागराज में हुआ था, अन्य पुराणों का नैमिषारण्य में।