भारत सरकार द्वारा डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनानें हेतु डिजिटल भुगतान कैशलैस और संपर्क रहित इंस्ट्रूमेंट E Rupi (ई-आरयूपीआई) लॉन्च किया गया है | यह डिजिटल पेमेंट के लिए कैशलेस (Cashless) और कॉनटैक्ट लेस (Contactless) माध्यम है। ई-रुपी केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक ऐसी सुविधा है, जिसमें किसी स्कीम का लाभ प्राप्त करनें वाले व्यक्ति और सेवा प्रदाता के बीच में कोई और मध्यस्थ नहीं होगा ।