नोबेल पुरस्कार विजेता और महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) का जीवन उपलब्धियों से भरा है. उनके बारे में कहा जाता है कि वो अपने समय से काफ़ी आगे थे और इसका कारण था उनका इंटेलिजेंट दिमाग़. लेकिन क्या आपको पता है कि आइंस्टीन की इच्छा के विपरीत और उनके परिजनों की इजाज़त के बिना ही मौत के बाद उनका दिमाग़ चुरा लिया गया? फिर उसे छिपा कर रखा गया और दिमाग़ के कई टुकड़े भी किए गए? ये सब किसने और क्यों किया, इससे उसे क्या हासिल हुआ, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत