दुनिया को युद्धों ने कई बार दिशा दी लेकिन कुछ जंग ऐसी भी थीं जिनकी वजहें बहुत अजीब थीं.एक बार तो ऐसा हुआ` जब दो देश पेस्ट्री की वजह से भिड़ गए. इतिहास आज भी उसे पेस्ट्री वॉर के नाम से याद रखे हुए है. ये कहानी शुरू होती है 1828 में. मेक्सिको इन दिनों बुरी तरह गृह युद्ध से गुजर रहा था. सेना की कारवाई में बहुत सारे लोगों के घर,दुकान और व्यापार तबाह हुए. फ्रांस का एक पेस्ट्री शेफ जो मेक्सिको में पेस्ट्री की दुकान चला रहा था,वो भी उसका शिकार हो गया. फिर उसने ऐसा क्या किया जो जंग का कारण बना. सुनिए ‘इति इतिहास’ में.
प्रोड्यूसर- रोहित अनिल त्रिपाठी
साउंड मिक्सिंग- अमृत रेजी