Workmob

एक IAS Officer, जो बनी है देश की सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा । सुनिए Sonal Goel की कहानी


Listen Later

सुनिए एक दशक से अधिक समय से देश की सेवा के लिए समर्पित एक आईएएस अधिकारी सोनल गोयल की सफलता की प्रेरक कहानी। सोनल गोयल के जीवन की कहानी देश की उन तमाम लड़कियों और महिलाओं को प्रेरित करेगी जो अपने घरों से बाहर निकलते हुए अपने सपनें पूरा करने का हौंसला, साहस और ज़ज़्बा रखती है। दोस्तों ये तो हम सभी जानते है कि आज देश में महिलाओं की ज़िन्दगी सिर्फ घर की चारदीवारी तक ही सीमित नहीं है। महिलाएं आज पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है और अपनी क़ाबिलियत के दम पर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है। पानीपत, हरियाणा की रहने वाली सोनल गोयल भी एक ऐसी महिला है जिन्होंने एक आईएएस अधिकारी बनने के सपनें के साथ आगे कदम बढ़ाया। मंज़िल मुश्किल थी। इन्हें भली-भांति ज्ञात था कि जो मार्ग इन्होंने चुना है, इसके लिए एक कठिन परीक्षा पार करनी होगी। जहां हज़ारों में नहीं, बल्कि लाखों की संख्या में उम्मीदवार होंगे। लेकिन फिर भी इन्होंने खुद पर विश्वास रखा, जमकर मेहनत की।मन लगाकर पढ़ाई की और फिर सिविल सर्विस की परीक्षा दी, पहले प्रयास में असफल रही। लेकिन बिना हार माने अगले वर्ष दुबारा प्रयास किया और आख़िर इस बार भाग्य ने इनका साथ दिया। इनकी मेहनत रंग लायी और इन्होंने ऑल इंडिया में 13वीं रैंक हांसिल करते हुए अपनी मंज़िल की ओर एक नया कदम बढ़ाया। और तभी से ये एक आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है। वर्तमान में ये नई दिल्ली में त्रिपुरा भवन में स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। इनकी कहानी आज देश की हर महिला को एक हौंसला और हिम्मत देती है, खुद पर भरोसा रखते हुए आगे बढ़ने, और सफलता का मुकाम पाने के लिए प्रेरित करती है। आज ये मानती हैं कि देश के हर युवा को देश के प्रति, देशवासियों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए करियर में आगे बढ़ने के लिए ऐसे क्षेत्र का चयन करना चाहिए जिसमें रहते हुए वो अपने देश, और समाज की सेवा कर सकें। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #सोनलगोयल #आईएएसअधिकारी #आईएएस #सिविलसर्विस #स्पेशलरेजिडेंटकमिश्नर #त्रिपुराभवन

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob