यह कहानी कम सत्य घटना पर आधारित ऑडियो लेख है ब्रिटेन में एक व्यक्ति बीमार पड़ गया या उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया तब कुछ दिनों तक उनके परिजनों ने उसकी देखभाल की पर धीरे-धीरे वह लोग उसकी देखभाल कम करने लगे पर एक घटना देखने को सामने आई की एक कबूतर रोजाना उस मरीज की बेड पर बैठता और कुछ देर में उड़ जाता जब मरीज सही हुआ तब उसने बताया कि जब वह पार्क में टहलने जाता था तब वह इस कबूतर को दाना डालता था तो आप सोच सकते हैं कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है आज हम लोग एक जानवर और पक्षी से भी बदतर हो गए हैं अपने कार्यों में इतना व्यस्त हो गए हैं कि अपनों की फिक्र नाम मात्र की है पर जानवरों में प्रेम बरकरार है