Jay Sanatan

एक कबूतर का प्रेम ।। 🌺🕊️


Listen Later

यह कहानी कम सत्य घटना पर आधारित ऑडियो लेख है ब्रिटेन में एक व्यक्ति बीमार पड़ गया या उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया तब कुछ दिनों तक उनके परिजनों ने उसकी देखभाल की पर धीरे-धीरे वह लोग उसकी देखभाल कम करने लगे पर एक घटना देखने को सामने आई की एक कबूतर रोजाना उस मरीज की बेड पर बैठता और कुछ देर में उड़ जाता जब मरीज सही हुआ तब उसने बताया कि जब वह पार्क में टहलने जाता था तब वह इस कबूतर को दाना डालता था तो आप सोच सकते हैं कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है आज हम लोग एक जानवर और पक्षी से भी बदतर हो गए हैं अपने कार्यों में इतना व्यस्त हो गए हैं कि अपनों की फिक्र नाम मात्र की है पर जानवरों में प्रेम बरकरार है
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Jay SanatanBy Divya Drishti (Anibhiya)