Shruti Collections

Ek Saal Ke Ladke Ke liye Khillaune (Toys for 1 Year Old Boy)


Listen Later

Hey Everyone! Welcome back to our channel! :)

As parents, हमारे बच्चे का पहला जन्मदिन बहुत ही ख़ास होता है, क्योंकि यह हमारे नन्हे शैतानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि जैसा होता है. यह वो समय है जब हम इंटरनेट के माध्यम से अपने एक साल के लड़के के लिए खिलौने ढूंढते हैं, जो हमारे बच्चे के विकास में सहायक हो, साथ-ही-साथ उसके खेलने योग्य भी हो. सही कहा ना? 

हम जानते है कि 1 साल के लड़कों के लिए खिलौने ढूंढने में मेहनत लगती है, क्योंकि अब बच्चा एक शिशु नहीं है, वो टॉडलर की तरफ बढ़ रहा है. बेबी टॉयज में अब उसको कोई खास दिलचस्पी नहीं है, उनकी बजाय उन्हें अब खेलने के लिए चुनौतीपूर्ण खिलौनों की जरूरत है, जो उनके रचनात्मक दिमाग को प्रज्वलित करे, मोटर कौशल को बढ़ाये और उन्हें फ्री प्ले खेलने की आज़ादी मिले. 

आज के एपिसोड में हम ऐसे 5 बेस्ट एक साल के लड़के के लिए खिलौने के बारे में आपको बताएंगे जो आपके बच्चे के लिए सुरक्षित है और उसके विकास में सहायक साबित होते है. 


बच्चों के खेलने वाले खिलौने की लिस्ट

👉  म्यूजिकल लर्निंग ड्रम (Musical Learning Drum)

👉  वुडेन म्यूजिकल एक्टिविटी पुश वॉकर (Wooden Musical Activity Push Walker)

👉  इंटरैक्टिव लैपटॉप (Interactive Kiddie Laptop)

👉  ब्लॉक टॉयज (Block Toys)

👉  बाल पूल (Ball Pool)

हम बहुत जल्द इस लिस्ट का पार्ट-2 भी लेकर आएंगे, जिसमे और खिलौने सूचीबद्ध करेंगे ताकि आपको चुनने में आसानी हो. हमे उम्मीद है कि अब आपको एक साल के लड़के के लिए खिलौने ज्यादा ढूंढ़ने नहीं पड़ेंगे और आप इस वीडियो / एपिसोड के जरिये सही खिलौनों का चुनाव कर पाएंगे. ये सभी खिलौने सुपर फन हैं और बच्चो के साथ एक शानदार बॉन्डिंग का समय प्रदान करते है.

आपका पसंदीदा खिलौना कौन सा है? नीचे टिप्पणी अनुभाग (COMMENTS) में हमें जरूर बताएं. बच्चों के गेम, खिलौने, एक्टिविटीज, बुक्स से रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट्स और डील्स के लिए हमे सोशल मीडिया पे फॉलो जरूर करें. ऐसे और अपडेट के लिए बने रहिए!

📖  READ OUR COMPLETE BLOG


FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA 

👉  YT CHANNEL

👉  INSTAGRAM

👉  WHATSAPP GROUP



👉  FACEBOOK PAGE

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Shruti CollectionsBy Shirin Saini