जंगल जिंदाबाद. शेरखान का ये एपिसोड 2 वजहों से बहुत खास है. पहली ये, कि ये 52वां एपिसोड इस सीजन का आखिरी एपिसोड है. पता ही नहीं चला कब आप लोगों को जंगल की कहानियां सुनाते-सुनाते 52 हफ्ते बीत गए. आप लोगों के चिट्ठियों, comments, मेसेज के रूप में मिले प्यार ने एक और नए सीजन के लिए हौसला भी दिया है. ये अंत नहीं है बल्कि एक नई शुरुआत है. फिर वापसी होगी शेरखान के सीजन 2 के साथ और इस बार डायरेक्ट जंगल से. इस एपिसोड के खास होने की दूसरी वजह पर हमारे आज के मेहमान- जो उम्र में काफी छोटे है लेकिन उड़ान पक्षियों जैसी ऊँची भरना चाहते है. 19 साल की छोटी सी उम्र में ये अपने कैमरे में birds की 438 speices को कैद कर चुके है और खुद को hindustani birder कहते हैं. देखिए पूरा एपिसोड शेरखान उर्फ़ खां चा उर्फ़ आसिफ खान, गुर्नूर ढिल्लों और जमशेद कमर सिद्दकी के साथ
सीरीज़ निर्माता: अंकिता वर्मानी
निर्माता: अर्चिता पुराणिक