
Sign up to save your podcasts
Or


अगले दिन जीत अपने ऑफिस पहुंच चुका था अभी अपने सारे कामों को देखना शुरू ही कर रहा था तभी उसकी मिशा का कॉल आया जिसमें मिशा जीत को मीरा का खास ध्यान रखने के लिए कहा क्योंकि वह चाहती थी कि अगर मीरा उसके ऑफिस में काम कर रही है तो उसे किसी बात की तकलीफ नहीं होनी चाहिए जीत ने भी उसकी चिंता समझते हुए उसे कहा कि उसे टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है वह खुद मीरा का ध्यान रखेगा तब अचानक उसके कानों में किसी की चिल्लाने की आवाज आई अपने ऑफिस से ऑफिस से बाहर निकाल कर यह देखना चाहता था की आवाज कैसी है और इधर मीरा ने अपने ऑफिस में एंट्री तो की पर उसके दिन की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई इतनी सुंदर लड़की को देखकर कोई उसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहा था पर मीरा ने उसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई तो उसे लगा कि उसके इंसल्ट हो रही है और उसने मीरा को बहुत कुछ बोल दिया उसने उसका हाथ कस के पकड़ रखा था मीरा ने अपने हाथ छुड़ाने के लिए अपने एक हाथ से उसे पीछे उसे हटाना चाहा पर तभी अक्षत ने गुस्से में मीरा को पीछे की तरफ धक्का दे दिए इससे पहले की मीरा नीचे गिरती जीत ने उसे पकड़ लिया और उसे गिरने से बचा लिया मीरा की नजर जैसे ही जीत पर पड़ी उसने उसे थैंक्स बोलते हुए खुद को सीधा कर लिया पर इससे पहले की अक्षत कुछ बोलता है जीत ने आगे बढ़ाकर उसे ज़ोर का थप्पड़ मार दिया इस बात से अक्षत बहुत नाराज हुआ पर वह कुछ कर नहीं सकता था क्योंकि जीत उसे कंपनी का मालिक था उसने रिसेप्शन पर खड़ी लड़की से अक्षत के सारे सैलरी देखकर उसे कंपनी से निकाल देने को कहा की बात बाकी लोगों को कुछ समझ नहीं आई कि मेरा एक लड़की के लिए जो कि शायद उसे कंपनी की एम्पलाई भी नहीं थी जीत ने किसी को थप्पड़ तक मार और उसे कंपनी से बाहर निकाल निकाल दिया और अक्षत क्या वह इस बात से शांत बैठेगा कि उसे एक झटके में अपनी नौकरी करवानी पड़ी वह भी एक मामूली सी लड़की के लिए और मीरा का क्या जिसने पहले दिन की शुरुआत ऐसी देखी थी उसका अब आगे इस ऑफिस में क्या होगा
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
By Audio Pitara by Channel176 Productionsअगले दिन जीत अपने ऑफिस पहुंच चुका था अभी अपने सारे कामों को देखना शुरू ही कर रहा था तभी उसकी मिशा का कॉल आया जिसमें मिशा जीत को मीरा का खास ध्यान रखने के लिए कहा क्योंकि वह चाहती थी कि अगर मीरा उसके ऑफिस में काम कर रही है तो उसे किसी बात की तकलीफ नहीं होनी चाहिए जीत ने भी उसकी चिंता समझते हुए उसे कहा कि उसे टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है वह खुद मीरा का ध्यान रखेगा तब अचानक उसके कानों में किसी की चिल्लाने की आवाज आई अपने ऑफिस से ऑफिस से बाहर निकाल कर यह देखना चाहता था की आवाज कैसी है और इधर मीरा ने अपने ऑफिस में एंट्री तो की पर उसके दिन की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई इतनी सुंदर लड़की को देखकर कोई उसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहा था पर मीरा ने उसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई तो उसे लगा कि उसके इंसल्ट हो रही है और उसने मीरा को बहुत कुछ बोल दिया उसने उसका हाथ कस के पकड़ रखा था मीरा ने अपने हाथ छुड़ाने के लिए अपने एक हाथ से उसे पीछे उसे हटाना चाहा पर तभी अक्षत ने गुस्से में मीरा को पीछे की तरफ धक्का दे दिए इससे पहले की मीरा नीचे गिरती जीत ने उसे पकड़ लिया और उसे गिरने से बचा लिया मीरा की नजर जैसे ही जीत पर पड़ी उसने उसे थैंक्स बोलते हुए खुद को सीधा कर लिया पर इससे पहले की अक्षत कुछ बोलता है जीत ने आगे बढ़ाकर उसे ज़ोर का थप्पड़ मार दिया इस बात से अक्षत बहुत नाराज हुआ पर वह कुछ कर नहीं सकता था क्योंकि जीत उसे कंपनी का मालिक था उसने रिसेप्शन पर खड़ी लड़की से अक्षत के सारे सैलरी देखकर उसे कंपनी से निकाल देने को कहा की बात बाकी लोगों को कुछ समझ नहीं आई कि मेरा एक लड़की के लिए जो कि शायद उसे कंपनी की एम्पलाई भी नहीं थी जीत ने किसी को थप्पड़ तक मार और उसे कंपनी से बाहर निकाल निकाल दिया और अक्षत क्या वह इस बात से शांत बैठेगा कि उसे एक झटके में अपनी नौकरी करवानी पड़ी वह भी एक मामूली सी लड़की के लिए और मीरा का क्या जिसने पहले दिन की शुरुआत ऐसी देखी थी उसका अब आगे इस ऑफिस में क्या होगा
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices