
Sign up to save your podcasts
Or


वित्तीय समावेशन विकास की नींव है। 2011 से, Global Findex Database यह बताने का प्रमुख स्रोत रहा है कि दुनियाभर के वयस्क किस तरह वित्तीय सेवाओं को एक्सेस करके उनका इस्तेमाल करते हैं। इसके 2025 एडिशन में एक नया पहलू पेश किया गया है, जिसमें मोबाइल टेक्नोलॉजी के एक्सेस और इस्तेमाल को मापा गया है। वित्तीय समावेशन के आँकड़ों से जोड़कर देखे जाने पर यह इस बात की एक समग्र तस्वीर देता है कि मोबाइल इंफ़्रास्ट्रक्चर किस तरह वित्तीय सेवाओं के एक्सेस में सुधार लाकर आर्थिक मज़बूती को बेहतर बना रहा है। स्मार्टफ़ोन के इस्तेमाल से लेकर बचत तक—इस एपिसोड में हम यह समझेंगे हैं कि वित्तीय समावेशन को टेक्नोलॉजी किस तरह आकार दे रही है और किन क्षेत्रों में अब भी प्रगति की ज़रूरत है।
By World Bank Institute for Economic Developmentवित्तीय समावेशन विकास की नींव है। 2011 से, Global Findex Database यह बताने का प्रमुख स्रोत रहा है कि दुनियाभर के वयस्क किस तरह वित्तीय सेवाओं को एक्सेस करके उनका इस्तेमाल करते हैं। इसके 2025 एडिशन में एक नया पहलू पेश किया गया है, जिसमें मोबाइल टेक्नोलॉजी के एक्सेस और इस्तेमाल को मापा गया है। वित्तीय समावेशन के आँकड़ों से जोड़कर देखे जाने पर यह इस बात की एक समग्र तस्वीर देता है कि मोबाइल इंफ़्रास्ट्रक्चर किस तरह वित्तीय सेवाओं के एक्सेस में सुधार लाकर आर्थिक मज़बूती को बेहतर बना रहा है। स्मार्टफ़ोन के इस्तेमाल से लेकर बचत तक—इस एपिसोड में हम यह समझेंगे हैं कि वित्तीय समावेशन को टेक्नोलॉजी किस तरह आकार दे रही है और किन क्षेत्रों में अब भी प्रगति की ज़रूरत है।