
Sign up to save your podcasts
Or


लोग आखिर टैक्स क्यों देते हैं? इसका जवाब कानूनों और सज़ाओं से कहीं बढ़कर है। इस एपिसोड में हम टैक्स कॉम्प्लायंस के पीछे की बिहेवियरल साइंस को समझेंगे, यानी कि नए कानून बनाए बिना सरकारें कमाल के नतीजे कैसे हासिल कर सकती हैं। हम बात करेंगे तीन अहम रणनीतियों की: पहला, व्यक्ति के फैसलों को हल्का-सा धक्का देकर सही दिशा में मोड़ने वाला "नज"। दूसरा, समाज की संस्कृति को बदलने वाला "बज"। और तीसरा, सिस्टम के अंदर से लोगों को प्रेरित करने का काम करने वाला "ट्रज"। जानिए कि इन मनोवैज्ञानिक टूल्स के ज़रिए दुनिया भर में टैक्स सिस्टम्स को ज़्यादा असरदार, भरोसेमंद, और कुशल कैसे बनाया जा रहा है।
By World Bank Institute for Economic Developmentलोग आखिर टैक्स क्यों देते हैं? इसका जवाब कानूनों और सज़ाओं से कहीं बढ़कर है। इस एपिसोड में हम टैक्स कॉम्प्लायंस के पीछे की बिहेवियरल साइंस को समझेंगे, यानी कि नए कानून बनाए बिना सरकारें कमाल के नतीजे कैसे हासिल कर सकती हैं। हम बात करेंगे तीन अहम रणनीतियों की: पहला, व्यक्ति के फैसलों को हल्का-सा धक्का देकर सही दिशा में मोड़ने वाला "नज"। दूसरा, समाज की संस्कृति को बदलने वाला "बज"। और तीसरा, सिस्टम के अंदर से लोगों को प्रेरित करने का काम करने वाला "ट्रज"। जानिए कि इन मनोवैज्ञानिक टूल्स के ज़रिए दुनिया भर में टैक्स सिस्टम्स को ज़्यादा असरदार, भरोसेमंद, और कुशल कैसे बनाया जा रहा है।