दण्डी स्वामी सदाशिव ब्रह्मेन्द्रानन्द सरस्वती

एपिसोड 583. देवीगीता की पृष्ठभूमि


Listen Later

*सती के न रहने पर समस्त जगत् में अव्यवस्था हो गयी। इसके अतिरिक्त तारकासुर के तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने उसे वरदान दिया कि शंकरजीके औरस पुत्र के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से तुम्हारी मृत्यु नहीं होगी।तब विष्णु के परामर्श पर विष्णु और हिमालय सहित सभी देवताओं ने भगवती की आराधना किया और उनसे अवतार लेकर भगवान् शंकर की भार्या बनने का वरदान प्राप्त किया। यह वरदान पाकर उसी समय हिमालय ने भगवती से तत्वज्ञान और भगवती का स्वरूप जानने हेतु भी प्रार्थना किया और भगवती ने उन्हे ज्ञानोपदेश दिया। वह उपदेश नौ अध्यायों में है। वही देवीगीता है।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

दण्डी स्वामी सदाशिव ब्रह्मेन्द्रानन्द सरस्वतीBy Sadashiva Brahmendranand Saraswati