*भग़वती पार्वती के प्रश्नों की सूची तथा
*प्रथम प्रश्न -
"प्रथम सो कारन कहहु बखानी।
निर्गुन ब्रह्म सगुन बपुधारी ।।"
के उत्तर की भूमिका एवं भगवान् शङ्कर द्वारा कथापूर्व का मंगलाचरण।
* शङ्करजी भगवान् राम के बालरूप की उपासना करते हैं। पार्वतीजी के प्रश्नों का उत्तर देने से पूर्व वह कहते हैं -
"बन्दौं बालरूप सोइ रामू।
सब सिधि सुलभ जपत जिसु नामू।।
मंगल भवन अमंगल हारी।
द्रवहु सो दसरथ अजिर बिहारी।।"