(प्रयागराज माघमेला, 20/01/2020 )
*तत्वविवेक की परिभाषा।
*आत्मा की परिभाषा ।
*स्थूलशरीर, सूक्ष्मशरीर और कारणशरीर की परिभाषा।
*शरीरका स्थूल उद्देश्य क्या है? पूर्वशरीर द्वारा किये गये कर्मों का फल भोगना। यह मनुष्य सहित सभी शरीरों के लिये है। इसके अतिरिक्त मानवशरीर का सूक्ष्म उद्देश्य है - जीवन-मरणके चक्र से मुक्ति।