*द्वादश ज्योतिर्लिंग ।
*द्वादश ज्योतिर्लिंगों के नित्यस्मरण का फल ः- सकाम करने से कामनापूर्ति और निष्काम करने से जन्म-मरण मुक्ति।
* शिवलिंग पर चढा़या गया नैवेद्य प्रसाद ग्राह्य है। यह पापनाशक है। इसमें शंका नहीं करनी चाहिये (चण्डाधिकार इत्यादि अपवाद की चर्चा अलग एपिसोड में की गयी है)।
* किसी भी एक ज्योतिर्लिंग का छः मास अनवरत निष्काम पूजन करने से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। (परमहंसी गंगा आश्रम, श्रीधाम, मध्य प्रदेश, श्रावण कृष्ण द्वितीया, सं 2079, दि. 15/07/2022)