एपिसोड 720. भागवतसुधा 12 -
विषयसूची -
1.वैकुण्ठ के दो अर्थ - वेदान्ती और पौराणिक ?
2. वैकुण्ठनामक अवतार और वैकुण्ठधाम की रचना - पांचवें मन्वन्तर में हुयी।
3. *कच्छप अवतार और समुद्रमंथन की कथा* -
4. श्रीमद्भागवत के अनुसार समुद्रमंथन से प्रकट होने वाले 10 रत्नों की उत्पत्ति का क्रम - विष, कामधेनु, उच्चैःश्रवा अश्व, ऐरावत हाथी, कौस्तुभ मणि, कल्पबृक्ष, अप्सरायें, भगवती लक्ष्मी, वारुणी और अन्तमें हाथ में अमृतकलश लिये हुये धन्वतरि।
5. वाल्मीकीय रामायण के अनुसार, *वारुणी (सुरा) को दैत्यों ने ग्रहण करने से मना कर दिया इसलिये वे असुर कहलाये। देवताओं ने सुराको ग्रहण किया, इसलिये सुर कहलाये*।