एपिसोड 737. सदाचार शतकम् 13
*देवपूजन सम्बन्धी व्यतिक्रम एवं अशुद्वि इत्यादि का उपचार एवं व्रत सम्बन्धी सामान्य मार्गदर्शन*
विषयसूची -
1. पूजा का लोप हो जाने पर क्या करें।
2. पूजनसामग्री के चूहा कीट इत्यादि द्वारा दूषित होने अथवा अशुद्ध मनुष्य द्वारा स्पर्श हो जाने पर क्या करें।
3. *विशेष ध्यातव्य* - गौ का प्रत्येक अंग शुद्ध किन्तु मुख अशुद्ध होता है और घोडे़ का मुख शुद्ध कहा गया है।
4. पूजन के समय मंत्र में त्रुटि हो जाने पर क्या करें।
5. देवप्रतिमा हाथ से छूटकर गिर जाय तो क्या करें।
--------------------------
6. स्त्री दीर्घकालीन व्रत में अथवा साधारण व्रत में रजस्वला हो जाय तो क्या करे।
6. व्रत में सूतक आ जाय तो क्या करें।
8. ओषधि इत्यादि वह वस्तुयें जिनके सेवन से व्रतभंग नहीं होता।
9. व्रत के समापन में सामान्यतया क्या करें।