नारायण। पातञ्जलयोगसूत्र पर विगत मार्च से जून तक नियमित प्रवचन किये थे जो केवल रिकार्डर में सुरक्षित था और ह्वाट्स एप समूह "अक्षय सन्निधानम्" में शेयर किया जाता था। उसे सीधे फेसबुक इत्यादि पर शेयर करने की सुविधा नहीं है। उस समय पोडकास्टकी जानकारी हमको नहीं थी।
अब उसीको पोडकास्ट में लेकर शेयर कर रहे हैं। क्रमशः एक एक क्लिप शेयर करेंगे। प्रत्येक एपिसोड प्रायः 17 मिनट का होगा।
******************
इस एपिसोडमें- विषयप्रवेश । पातञ्जल योगसूत्र का वर्ण्यविषय। हठ योग, ध्यानयोग तथा भगवद्गीता में बताये गये कर्मयोग भक्तियोग और ज्ञानयोग सहित अठारह योगों का तात्पर्य। अन्तःकरण क्या है? चित्त क्या है? अन्तःकरणकी चार वृत्तियों- मन, बुद्धि अहंकार और चित्तमें क्या अन्तर है?
*****************