यह पुर्तगाली थे कौन जो भारत में अपना आधिपत्य जमाने आए थे ? क्या यह अपने मंसूबों में कामयाब हुए? आइए इतिहास के पन्नों को पलटकर जानने का प्रयास करते हैं हैं इन विदेशी व्यापारी कम साम्राज्यवादी पुर्तगालियों के बारे में रिलीजियस यात्री के इस एपिसोड के माध्यम से
पुर्तगालियों के बारे में जानने से हम उन वीरांगनाओं के बारे में भी जानने का प्रयास करेंगे जिन्होंने इन पुर्तगालियों को नाकों चने चबवा दिए ।
वीर रानी अबक्का और रानी चैना भैरादेवी जैसी वीरांगनाओं के होते हुए पुर्तगाली कुछ महत्वपूर्ण बंदरगाहों पर अपना अधिकार नहीं जमा पाए