कर्नाटक के उल्लाल शहर की रहने वाली कौन थी यह रानी अबक्का जिनके नाम पर हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में निर्मित 5 तटवर्ती जहाजों की श्रृंखला का पहला पोत रानी अबक्का के नाम पर है जिनके नाम पर कर्नाटक में प्रतिवर्ष वीर रानी अबक्का उत्सव मनाया जाता है । यह वही रानी अबक्का थी जिन्होंने पुर्तगालियों को नाकों चने चबा दिए अपने शौर्य, साहस , कुशल रणनीति, बुद्धिमत्ता के दम पर इतिहास में अभया रानी कहलाई