Manvi Ditansh Publication

Featuring Seema Mishra || एक संघर्ष || Manvi Ditansh Publication


Listen Later

Mn Love Story is a registered unit under Manvi Ditansh Foundation, which as a MSME Registered Organization. We provide Free Anthologies & Competitions.


Writer's Introduction:
I'm Seems Mishra . I'm from Odisha . Currently I'm pursuing my graduation . I'm a passionate write . And my writings are usually based on human life and their imaginations .

Write-up:
एक संघर्ष
••••••••••••

पेड़ों से भरी हमारी हरी-भरी धरती ,
आज बंजर जमीन में बदलती जा रही है ।

ताजी हवा से जी भर के सांस लेने वाले मनुस्य ,
आज ऑक्सीजन के तलाश में जान गंवाते नजर आ रहे हैं ।

काँच सा चमकने वाला ये विस्तृत आसमान ,
आज काले धब्बों से भर सा गया है ।

आज इतने वन नष्ट हो चुके हैं कि ,
कुछ गिने चुने पेड़ों के लगाने से कुछ खास फरक पड़ते नजर नहीं आ रहा है ।

संबोधन करने के लिए तो माँ पुकारते हैं ,
पर उस माँ की अवदशा करने में यह मानव समाज कोई भी कसर नहीं छोड़ता है ।

पर प्रकृति का कोप भी कम नहीं है ;

जिस समाज ने उसे पाॕलिथीन में ढक दिया था ,
आज वह पी.पी.ई. किट नामक पाॕलिथीन में ढका हुआ घुमता है ।

जिस समाज ने धरती के बच्चों को मौत के मुह ढकेल दिया था ,
आज खुद जिंदगी और मौत से जूझ रहा है ।

प्रदूषण इस हद् तक बढ़ गया है की ,
आज हवा तक जानलेवा बन चुकी है ।

अब इतनी नाज़ुक परिस्थिती आ पहुंची है की ,
बिना नकाब के बाहर निकलना भी दंडनीय बन गया है ।

फ़िर भी एक उम्मीद की किरण जगमगाता नज़र आ रही है ;

एक ऐसी उम्मीद जो शायद सब कुछ ,
पहले की तरह शांतिपूर्वक बना दे ।

यहाँ कोई ब्यक्तिगत प्रयास नतीज़े तक नहीं ले जा पायेगा ,
बल्कि सब एक साथ उद्योग करें तो ये उद्योग जरूर सफल रहेगा ।

धरती माता को हरा-भरा बनाने में उन्हीके बच्चे अव्वल आएंगे ,
और प्रदूषण को जड़ से खत्म करने में स्वेच्छा से हाथ आगे बढ़ाएंगे ।

-सीमा मिश्र

Team
Manvi Ditansh Publication
Instagram :- @manvi_ditansh_publication
@mn_love_story_2

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Manvi Ditansh PublicationBy Manvi Ditansh Publication