Workmob

Food industry में कदम रख एक सफल मुकाम पाया। सुनिए Sadev’s Kitchen के Founder Devendra Singh की कहानी


Listen Later

सुनिए देवेंद्र सिंह के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें ये फ़ूड इंडस्ट्री में कार्यरत है और सदेव्स किचन के फाउंडर है। झीलों के शहर, उदयपुर में जन्में और पले-बढ़े देवेंद्र सिंह ने शहर के प्रतिष्ठित स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद पैसिफिक कॉलेज से ग्रेजुएशन की और फिर अपने फॅमिली के साथ इस बिज़नेस में शामिल हो गए। क्लाउड किचन ओनर देवेंद्र का कहना है कि इसकी शुरुआत इन्होंने टिफिन डिलीवरी के साथ की और फिर धीरे-धीरे इसी में नवाचार लाते हुए इसे आगे बढ़ाया और फिर ये अपने यहां आये कस्टमर्स को टेक-अवे की सुविधा भी देने लगे। इस तरह की सभी सुविधाओं को देखते हुए कस्टमर्स भी इनके यहां आने लगे और इनके इस काम में विस्तार होने लगा। आपको बतादें ये पिछले ग्यारह सालों से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। जी हाँ टिफिन सर्विस में काम करने से इन्होंने मैनेजमेंट और वर्क एथिक्स के बारे में काफी कुछ सीखा। जी हाँ इन्हें कस्टमर्स की पसंद का ध्यान रखते हुए अलग-अलग ऑफिस में अलग-अलग लंच टाइमिंग के साथ डिलीवरी देनी होती थी। इस काम ने इन्हें धैर्य रखना सिखाया। कोरोना जैसे मुश्किल हालातों में भी इन्होंने अपना काम जारी रखा और आज ये इससे सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे है।पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/devendra-singh-restaurants

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #देवेंद्रसिंह #फ़ूडइंडस्ट्री #सदेव्सकिचन #उदयपुर #क्लाउडकिचन #टिफिनडिलीवरी #मैनेजमेंट #वर्कएथिक्स 

जानिए वर्कमोब के बारे में:

 जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

 iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob