“जीभ”........जिसके बारे में हमने कभी ज्यादा कुछ सोचा ही नहीं। लेकिन, क्या आप जानते है कि अगर ये छोटी सी मांसपेशी हमारे मुँह मे ना हो तो हम अपने जीवन मे ज्यादा कुछ कर ही नहीं पाएंगे।...जैसे, स्वाद लेना, खाने को निगलना, सांस लेना। वैसे,...आपको पता है कि Lingual Tonsil और Palatine Tonsil क्या है!!! जानने के लिए सुने आज के इस ख़ास एपिसोड को।