इंडिया में क्रिकेट को खेल से कहीं आगे...एक धर्म माना जाता है और इंडियन क्रिकेटर्स को उनके फैन्स भगवान से कम नहीं समझते. लेकिन 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में कहानी उस दौर की जब क्रिकेटर्स के फैन क्लब नहीं होते थे. मगर उनके चाहने वालों की कमी नहीं थी. लोग तब भी उन्हें दीवानगी की हद तक चाहते थे. ऐसे ही अस्सी के दशक में एक क्रिकेटर हुए, जिनका फैन एक नामी डकैत था. जेल में बंद होते हुए भी उसने अपने फ़ेवरेट क्रिकेटर को अपने हाथ से लिखी चिट्ठी भेजी थी. क्या है वो कहानी, सुनिए नितिन ठाकुर से.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत