ऑफिस में काम करने वाले लोग बड़े अदब के साथ बॉस से छुट्टी की परमिशन मांगते हैं. बकायदा एप्लीकेशन मेल लिखते हैं, लोग पूरी कोशिश करते हैं कि उनकी एप्लीकेशन की भाषा इतनी अच्छी हो कि किसी भी सूरत में उनकी छुट्टी कैंसिल न हो. लेकिन एक GenZ लड़के ने बॉस से कुछ ऐसे छुट्टी मांगी कि उसके मेल का स्कीनशार्ट वायरल हो गया. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.