पॉलिटिकल किस्से के इस एपिसोड में आप सुनेंगे किस्सा ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे गिरधर गमांग का. एपिसोड में आप 1999 में अटल बिहारी सरकार के एक वोट से अविश्वास प्रस्ताव के बारे भी जानेंगे. एपिसोड में सुनिए कि क्यों लोग अविश्वास प्रस्ताव में उस एक वोट के लिए तब के कश्मीर से सांसद और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर सैफुद्दीन सोज का नाम लेते हैं. जानिए एपिसोड में कि कब आदिवासी नेता गिरधर गमांग पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. जानिए एपिसोड में कि किन हालातों में सोनिया गाँधी ने गमांग को पहली बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद के लिए चुना.