Google Maps ने कुछ समय पहले ही अपने यूजर्स के लिए एक नया लाइव व्यू फीचर पेश किया था। लाइव व्यू आपके फोन के कैमरे से रियल टाइम इमेज पर चलने के डायरेक्शन को ओवरले करता है। इसके लिए आपको ऐसी लैडमार्क पर फोन का कैमरा रखना होगा जिसे पहचाना जा सकें। आइये जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है।