बातों बातों में (Baton Baton Mein)

हिम्मत मत हारना मेरे दोस्त


Listen Later

जब चारों तरफ़ दुखद समाचार छाए हैं, जब हर दूसरे दिन हम इस चुनौति पूर्ण परिस्थिती से जूझ रहे हैं, तब मन  का अस्थिर होना, हमारा विश्वास डगमगाना, या मैन का विचलित होना स्वाभाविक है। मगर यही वक़्त है हौसला ना हारने का।
हम सबको अभी ये कोशिश करनी चाहिए जितना हो सके हम positive रहें, और अपने आस पास के लोगों में भी उन्ही positive vibes को पहुँचायें। हमें ये समझना चाहिए कि जब भी हम गिरते हैं, फिसलते हैं, या ठोकर खाते हैं, हिम्मत ना हारते हुए उठकर खड़े होने से समस्ययों का समाधान होता है। दूसरे शब्दों में कहूँ तो the last thing that we will be doing it giving up।
इसलिए मेरा आपसे ये अनुरोश है की ख़ुद से एक वादा कीजिए की आज से आप हर दिन एक मुस्कुराहट से शुरू करेंगे। ये याद रखिए अगर आप ख़ुश है, सकारात्मक mindset में हैं, तभी आप अपने इर्द-गिर्द के लोगों का ख़याल रख पाएँगे।
इसलिए आजसे, अभी से let’s start the healing process. Let’s promise ourselves to be positive.  
My social media handles: Twitter: alpana_deo, Instagram: alpanabapat and Facebook: mothersgurukul . आप मेरे  blogs www.mothersgurukul.com पर पढ़ सकते हैं। आप मुझे अपने feedback, suggestions [email protected] पर भी भेज सकते हैं।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

बातों बातों में (Baton Baton Mein)By Alpana Deo

  • 5
  • 5
  • 5
  • 5
  • 5

5

7 ratings