इस एपिसोड में लेखक हमें यह बता रहे हैं कि हमें opportunity की तलाश करनी चाहिए सुरक्षा कि नहीं क्योंकि एक नाव बंदरगाह में सबसे अधिक सुरक्षित होती है परंतु वह बंदरगाह में रहने के लिए नहीं बनी है वह लहरों से लड़ने के लिए बनी है तो हमें भी परेशानियों से लड़ने के लिए बनाया गया है तो हम परेशानियों से लड़े ना कि उनसे डर के घर पर बैठ जाए