Another Perspective / दूसरा पहलू

हमारी फितरत


Listen Later

एक चील ने पहले एक साँप को फिर एक मेंढक को अपने पंजों में दबोच लिया। चील दोनों को पंजों में दबोचे हुए आसमान में उड़ने लगी। चील जब तक ऊँचाई पर पहुँचती तब तक साँप और मेंढक दोनों चील के पंजों में सहज हो चुके थे।
साँप ने देखा सामने पास ही में एक मेंढक है। साँप मेंढक को निगलने के लिए लपका। उधर मेंढक ने देखा कि बगल में एक साँप है और उसकी तरफ झपट रहा है। साँप को झपटते देख मेंढक दूसरी तरफ छलाँग मारकर उससे बचने की कोशिश करने लगा। मौत के पंजों में दबे साँप और मेंढक की फितरत देख चील मुस्कराने लगी।
चील आज भी मुस्करा रही होगी।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Another Perspective / दूसरा पहलूBy Prabhakar Mishra