Workmob

हमेशा अपने पेशे से प्यार करो। Physiotherapist & Social Worker। सुनिए Dr Yashpal Rajpurohit की कहानी


Listen Later

सुनिए फिजियो डॉक्टर यशपाल राजपुरोहित के जीवन की प्रेरक कहानी। यशपाल राजसमन्द में रहते हुए पिछले दस सालों से फिजियोथेरेपी की प्रैक्टिस कर रहे है। इसके साथही ये अपने प्राइवेट क्लिनिक पर भी सेवाएं देते है। पेशेवर कामकाज के अलावा ये एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है जो सामाजिक कार्यों में भी सक्रीय रूप से अपना योगदान देते है। आपको बतादें पाली ज़िले के एक गांव शिव तालाब में जन्में यशपाल ने अपना बचपन वही बिताया। गाँव के ही सरकारी स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मैंगलोर गए और फिज़ियोथेरपी में बैचलर और मास्टर डिग्री ली। हालांकि मैंगलोर में रहने के दौरान अलग भाषा और संस्कृति होने के कारण कुछ मुश्किलें भी आयी, लेकिन इन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए अच्छी शिक्षा प्राप्त की और पुनः राजसमंद लौटे और तभी से यहाँ प्रैक्टिस कर रहे है। इन्होंने हमेशा अपने पेशे से, अपने काम से प्यार किया है और एक जुनून के साथ आगे बढ़ते हुए आज सफलता का ये मुकाम प्राप्त किया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/dr-yashpal-rajpurohit-hospital-health-care

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #बनाओअपनीपहचान #डॉक्टरयशपालराजपुरोहित #फिजियो #फिजियोथेरेपी #सामाजिककार्यकर्ता

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570 
 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob