Shamsher Ali

How did Prithviraj Chauhan died? Did he kill Md Ghori?


Listen Later

क्या सच में पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को मारा था? भारत का इतिहास बहुत स्वर्णिम रहा है इसमें कोई शक नहीं है. इस भारत की धरती ने ऐसे-ऐसे शूरवीरों को जन्म दिया है जिनपर हम आज भी गर्व करते हैं. लेकिन इसी इतिहास के पन्नों में कुछ कथाएं इतनी कड़वी हैं जिनको हम भारतीय आजतक हजम नहीं कर पाए और उसको छुपाने के लिए तरह-तरह की मनगढ़ंत कहानियां रच कर अपने दिल को तसल्ली देते हैं. मोहम्मद गोरी की मृत्यु का सच भी उनमे से एक है. हम यह नहीं कह रहे कि पृथ्वीराज चौहान महान भारतीय शासक या वीर नहीं थे, लेकिन मोहम्मद गोरी को उन्होंने मारा ये पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी है. क्या करें कि हमारा इतिहास कहीं-कहीं बहुत कड़वा बन बैठता है, लेकिन इसे किसी तरह बदला नहीं जा सकता. यह जैसा है वैसा ही हमें इसे जस का तस स्वीकार करना होगा।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Shamsher AliBy Shamsher Ali