हमारे साथ इस एपिसोड में जानिए दुनियां के सबसे बड़े पक्षी ‘एंडियन कोंडोर’ के बारे में दिलचस्प तथ्य। क्या आप जानते हैं......की “यूरोहाइड्रोसिस” किसे कहते हैं? वहीं... इन पक्षियों की वो कोनसी ख़ास बात हैं!!! जो उन्हें दूसरों से काफ़ी हद तक अलग बनाती हैं। जानने के लिए सुने आज के इस एपिसोड को।