आइंस्टीन को एक साइंटिस्ट के तौर पर दुनिया जानती है. लेकिन क्या होगा अगर आइंस्टीन का परिचय एक नेता के तौर पर हो. एक बार ऐसी ही कोशिश हुई थी. 1952 में इज़राइल के पहले राष्ट्रपति, चैम वीज़मैन का निधन हुआ. तब pm थे, डेविड बेन गुरियन. उन्होंने इजराइली राष्ट्रपति पद का ऑफर आइंस्टीन को दिया. सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में.
प्रोड्यूसर: रोहित अनिल त्रिपाठी
साउन्ड मिक्स: सौरभ कुकरेती