स्मार्टफोन दुनिया के बड़े खिलाड़ी टेक की पिच पर तो लड़ते ही हैं, उसके इतर भी कम झगड़ा नहीं करते. इनके बीच विज्ञापन युद्ध भी दिलचस्प होते हैं. वैसे इस मामले में सैमसंग और ऐप्पल का अलग ही लेवल है. आमतौर पर सैमसंग इसमें आगे रहता है. वो iPhone कि मौज लेने का कोई मौका नहीं छोड़ता. लेकिन अब ऐप्पल ने एक नया ऐड जारी किया है. भले इसमें सैमसंग या किसी और कंपनी का नाम नहीं है, लेकिन वीडियो वायरल है.