आईफोन एक महंगा फोन है जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता. इसे खरीदने के लिए लोग अलग अलग तरह की जुगत लगाते हैं, कोई उधार लेता है तो कोई EMI करवाता है तो कोई पुराना आईफोन लेकर भी काम चला ही लेता है. लेकिन आईफोन का शौक लालच में बदल जाए तो ये किसी की जान भी ले लेता है. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.