Akhi Shayar

इश्क, तक़दीर और फ़साने


Listen Later

नहीं मिलना है मुझे तुमसे,

न गले लगना है।

पढ़ा है इतिहास मैंने,

सही था या गलत, न समझ पाना है।


देखी हैं मैंने चलचित्रें,

"रांझणा" और "सनम तेरी कसम"।

जहां गले लगने के बाद,

खत्म होती है एक कहानी हरदम।


कभी जोया कुंदन को मिटा देती है,

तो कभी बीमारी सरू को चुरा लेती है।

मुझे बर्बाद होने का डर नहीं,

न ही मौत का कोई खौफ सही।


पर डर है इस सोच से कहीं,

मेरी बर्बादी, मेरी मौत का कारण बन जाए।

तुझसे मिलना, तुझसे गले लगना,

कहीं मेरे अंत की वजह न कहलाए।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Akhi ShayarBy Akhi