नेतानगरी के इस एपिसोड में बीबीसी के दफ्तरों में 'आईटी सर्वे', असम में बल विवाह के खिलाफ हुए एक्शन और कानपुर देहात में अतिक्रमण के दौरान हुई आगजनी से मौत पर एक्सपर्ट्स से हुई विस्तार से चर्चा सुनिए. जानिए क्या बीबीसी दफ्तरों में हुई छापेमारी क्या टैक्स चोरी से जुड़ी हुई है? क्या बीबीसी पहले की तरह भारत में काम कर पाएगा? दूसरे सत्र में जानिए क्या असम सरकार बाल विवाह की प्रक्रिया पर रोक लगाने में धार्मिक भेदभाव कर रही है? साथ ही जानिए जल्दी शादी और गर्भधारण को रोकने के क्या तरीके हैं? और सुनिए कानपुर देहात में बुलडोज़र कांड में हुई मौतों का ज़िम्मेदार कौन है? और क्या होनी चाहिए नेताओं की भूमिका?