जागरण Hi-Tech

Jagran-Hi-Tech : Jio ने लॉन्च किया 259 रु का कैलेंडर मंथ वैलिडिटी प्लान


Listen Later

1. Jio ने लॉन्च किया 259 रु का कैलेंडर मंथ वैलिडिटी प्लान 2. बिना इंटरनेट पेमेंट सर्विस UPI123Pay की भारत में धूम, लॉन्च के 20 दिनों में जुड़े 37000 यूजर्स 3. Amazon पर शुरू हुई Tecno Days Sale 4. IPL लवर्स को सालभर का फ्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा, कीमत 499 रुपए 5. WhatsApp मीडिया फाइल फीचर के ज़रिये शेयर कर पाएंगे 2GB की फिल्में 6. इंस्टाग्राम से डिलीट हुई पोस्ट को करना है रिकवर, तो यहां जानिए ये आसान तरीके टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई अलग-अलग प्लान लॉन्च करती रहती हैं. इसी कड़ी में, अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए प्रीपेड प्लान का एलान किया है. 259 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले इस प्लान का नाम “कैलेंडर मंथ वैलिडिटी” (Calendar Month Validity) प्लान है. यह प्लान हर महीने अपने आप रिन्यू हो जाएगा. इसका मतलब है कि अगर आप आज 28 मार्च को यह प्लान खरीदते हैं, तो यह हर महीने की 28 तारीख को रिन्यू हो जाएगा. यानी ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से आजादी मिलेगी. इस प्लान के तहत, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. 2.बिना इंटरनेट पेमेंट सर्विस UPI123Pay की भारत में धूम, लॉन्च के 20 दिनों में जुड़े 37000 यूजर्स, 8 मार्च 2022 को फीचर फोन के डिजिटल पेमेंट सर्विस UPI123Pay लॉन्च की गई थी, जो यूजर्स के बीच बेहद पसंद की जा रही है। सरकार ने सोमवार को संसद में जानकारी दी कि पिछले करीब 20 दिनों में UPI123Pay सर्विस से करीब 37,000 से ज्यादा यूजर्स ने इस्तेमाल किया है। इस दौरान फीचर फोन से करीब 21,833 सफल ट्रांजैक्शन हुए हैं।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

जागरण Hi-TechBy Dainik Jagran